नई दिल्ली: कई दिनों से सोशल मीडिया पर अफवाह है कि 16 दिसंबर की सुबह को निर्भया गैंगरेप के दोषियों को फांसी पर लटकाया जायेगा। इस बात की अभी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मेरठ निवासी पवन जल्लाद ने मीडिया से बात करते हुए ये खुलासा किया है कि उनके पास दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए फोन आया है। फोन किसका आया है ये खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
कहा ये भी जा रहा है कि तिहाड़ जेल में दोषियों को लटकाने की तैयारी चल रही है। तिहाड़ जेल नंबर-3 में ये तैयारी चल रही है। जेल नंबर तीन में ही संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को रखा गया था। यहाँ साफ़-सफाई का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि जल्द चारों दोषियों को यहीं फांसी पर लटकाया जाएगा।
निर्भया कांड: दोषियों को मेरठ का पवन जल्लाद देगा फांसी,तिहाड़ से आया फोन https://t.co/mViSTx65w4 pic.twitter.com/5XBEjHZwgo— Metro City Samachar 'सत्य की धार..' (@MetroSamachar) December 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: