नई दिल्ली: हैदराबाद गैंगरेप केस के आरोपियों को आज सुबह स्थानीय पुलिस ने एनकाउंटर में उस समय ढेर कर दिया जब वो पुलिस से हथियार छीन भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस की इस कार्यवाही से खुश होकर पूर्व सांसद एवं जन जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारियों को 50-50 हजार रूपये इनाम देने का एलान किया है।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देर आये दुरुस्त आये, हैदराबाद पुलिस ने आज नजीर पेश की और वो सभी पुलिस अधिकारियों को 50-50 हजार का इनाम भेज रहे हैं जो एनकाउंटर के वक्त टीम में शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, उन्नाव में ऐसी घटनाएं हुईं, मोहनिया में हुआ, जहां सीधे सबूत मिले हैं, वहां एनकाउंटर कर देना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: