नई दिल्ली: जहाँ भी ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती है, चोरों और जेबकतरों की निगाह भी वहीं होती है। कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं जहाँ जेबकतरे ऐसे मौकों का फायदा उठा चुके हैं। हरियाणा के बल्लबगढ़ में एक बार सीएम के रोड शो में कई दर्जनों लोगों की जेबें साफ हो गईं थीं।
अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वाइरल हो रही है जिसमे कहा गया है कि पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम कल जब जेल से बाहर आये थे तब काफी लोग जेल के बाहर मौजूद थे और उस समय एक दर्जन से ज्यादा लोगों के फोन चोरी हो गए थे। मौके पर मौजूद कई पत्रकारों के फोन भी चोरों ने चुरा लिए। सच क्या है कोई पता नहीं लेकिन कहीं भी भीड़भाड़ में जाएँ तो सावधानी बरतें क्यू कि ऐसे कई मामले आ चुके हैं जब चोर तमाम लोगों की जेबें साफ़ कर चुके हैं।
चोरो के सरदार @PChidambaram_IN ने करोड़ों उड़ाये और जेल से छूटने पर उनके चमचे फोन चोरी करके अपने स्वागत करेगें यार । संविधान मे इनको हक दिया है भाई— @sumitkumarkesharwani (@sumitkumarkes16) December 4, 2019
😆😆😆😊😎
Post A Comment:
0 comments: