नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में लगभग दो महीने से प्याज की कीमतें आसमान पर हैं। करोड़ों लोगों ने प्याज का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। किसी किसी राज्य में इसके दाम 120 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गए हैं इसलिए अब चोरों की नजर भी प्याज पर ही है। बीते दो हफ़्तों में प्याज चोरी के कई मामले आ चुके हैं। एक मामला पच्छिम बंगाल से आया जहाँ चोर कैश छोड़ गए और प्याज उठा ले गए जबकि एक और मामला मध्य प्रदेश से आया जहां पूरा ट्रक चोरी कर लिया गया।
अब मध्य प्रदेश से ही एक और मामला आ रहा है जहां मंदसौर में चोरों में एक किसान के खेत में तांडव मचाया और खेत से हरी प्याज चुरा ले गए। किसान ने थाने पुलिस इस चोरी की लिखित शिकायत दी ,पुलिस के अनुसार किसान जितेन्द्र कुमार की 4 बीघा रकबे में बोई गई प्याज की लगभग 7 क्विंटल फसल चोरी हुई है। किसान ने शिकायत में कहा है कि खेत से कच्ची प्याज उखाड़ी गई जबकि पत्ते खेत में ही फेंक दिए गये। लगभग 30 हजार रूपये की प्याज चोरी हुई है।
Post A Comment:
0 comments: