Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कर्जदार किसान को प्याज ने बनाया करोड़पति, सारा कर्ज चुका आलीशान मकान बनाने की तैयारी 

Onion-Rate-in-india
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: किसी भी क्षेत्र में इंसान अगर दिल से मेहनत करता है तो कभी-न कभी सफलता जरूर मिलती है वो राजनीति के क्षेत्र में हो या अन्य क्षेत्र में, कई नेता ऐसे देखे गए है कि वो कई बार चुनाव हारे लेकिन हिम्मत नहीं हारे और विधायक सांसद बने और विधायक सांसद बनते ही सारा हिसाब किताब पूरा कर लिया। देश के कई राज्यों में प्याज के दाम आसमान पर हैं। कई बार ऐसा देखा गया जब किसान इसी प्याज को सड़कों पर विखेरते देखे गए। जब दाम कम होता था तब ये किसानों को खूब रुलाती थी और किसान मिट्टी के भाव प्याज बेंचने के बजाय उसे सड़कों पर फेंक देते थे। अब दाम आसमान पर हैं और ऐसे किसान मालामाल हो रहे हैं जिन्होंने प्याज की खेती करना नहीं छोड़ा। 

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के किसान मल्लिकार्जुन कई वर्षों से अपने 10 एकड़ जमीन पर प्याज की खेती करते हैं और कई बहार उन्हें नुक्सान उठाना पड़ा और कर्ज भी लेना पड़ा तो कई बार वो साल में पांच लाख रूपये कमा लेते थे। कर्ज लेने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और इस साल उन्होंने अपनी 10 एकड़ जमीन के अलांवा 10 एकड़ जमीन पट्टे पर भी ली थी। इस बार किस्मत उनका साथ दे गई। बारिश के समय ही हमेशा प्याज की खेती करने वाले मल्लिकार्जुन ने सोंचा था कि इस बार 5 से 10 लाख रूपये कमा लेंगे लेकिन अब करोड़ों में खेलने लगे हैं। 5-10 रूपये किलो थोक में बिकने वाली प्याज इस बार कर्नाटक के कई शहरों में 150 से 200 रूपये में बिक रही है। मल्लिकार्जुन ने 240 टन प्याज (लगभग 20 ट्रक) की बंपर फसल पैदा की और करोड़पति बने गए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने सारा कर्ज चुका दिया है और अब आलीशान घर बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। आसपास के किसान भी अब उन्हें अपना आदर्श मानने लगे हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: