चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द प्याज के दाम शायद ही कम हों क्यू कि राशन डिपो पर जल्द सस्ते प्याज पहुँचने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने जल्द राशन डिपो पर सस्ती प्याज बेंचने की बात लगभग एक हफ्ते पहले की थी लेकिन अब तक डिपो होल्डरों तक प्याज नहीं पहुंची जिसका प्रमुख कारण है कि मेवात के किसानों ने हरियाणा सरकार को सस्ती प्याज देने से मना कर दिया है। मेवात के किसान 100 रूपये प्रति किलो से कम पर प्याज देने को राजी नहीं हुए।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा लिये गये फैसले के बाद मेवात के किसानों से 3000 टन प्याज खरीदने को लेकर अधिकारियों ने बातचीत शुरू की। सरकार यह मानकर चल रही थी कि उन्हें मेवात से सही कीमत में प्याज मिल जाएगा लेकिन किसानों ने करीब 100 रुपये किलो के हिसाब से डिमांड की। अधिकारी वापस लौट आये और अब केंद्र सरकार के कोटे से भेजी जाने वाली प्याज का इन्तजार किया जा रहा है। प्रदेश की कई मंडियों में अब प्याज के दाम और बढ़ने लगे हैं। खुदरा बाजार में अब ये कहीं -कहीं 150 रूपये किलो बिकने लगी है। हरियाणा की कई मंडियों में थोक में इसके दाम 120 किलो तक पहुँच गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: