नई दिल्ली: बढ़ती प्याज की कीमतों के बाद मोदी की परेशानी भी अब बढ़ने लगी है। सरकार की मुसीबत सबसे ज्यादा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान से बढ़ी है जिसमे उन्होंने संसंद में कहा कि मैं प्याज खाती ही नहीं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे परिवार से हूँ जहाँ प्याज- लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता। सोशल मीडिया पर वित्त वित्त मंत्री पर तंज कसा जा रहा है। पढ़ें कैसे
वित्त मंत्री प्याज नहीं खाते तो हम देशभक्त 135 करोड़ लोगों को भी साथ देना चाहिए।— Arsh Khan (@Arsh_Khan9) December 5, 2019
कल होके प्रधानमंत्री जी बोल देंगे मैंने देश के लिए अपनी बीवी छोड़ दी तो हम सब को भी छोड़ देना चाहिए।
मतलब सारे के सारे अनपढ़,जाहिल और बेवकूफ बीजेपी ही भरे है।
संसद में महंगे #प्याज़ का मुद्दा उठा तो वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वो प्याज़-लहसुन नहीं खाती हैं उनके लिए ये बहुत मायने नहीं रखता.ठीक है लेकिन जो खाते हैं उनका खाना क्यों दुश्वार कर दिया ? या फिर वित्तमंत्री कहना चाह रही हैं कि ना खाऊंगी और ना खाने दूंगी?#OnionPrices— Nikhat Ali نکہت علی (@NikhatAli7) December 4, 2019
मैं प्याज नहीं खाती इसलिए कीमत मायने नहीं रखती मेरे लिए यह कहती है देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तो कल मोदी जी भी कह सकते हैं मेरी बेटी नहीं इसलिए मेरे लिए मायने नहीं रखता Nirbhaya Priyanka Reddy जैसे देश... https://t.co/piIY8e3DbS— Shoeb Chishti (@ShoebChishti) December 5, 2019
सातवे अजूबे के बाद आठवा अजूबा बीजेपी पार्टी को घोषित किया गया है— drx santosh Yadav (@Drxsantoshsp) December 5, 2019
निर्मला सीतारमण जी मै प्याज नहीं खाती इसलिए प्याज के भाव से नहीं मतलब है
मतलब बीजेपी मै सब रढुआ भरे हुए है तो इसलिए देश हित मै शादी नहीं करना चाहिए 🤣🤣
वित्त मंत्री निर्मला जी का यह बयान कि वह प्याज़ नही खाती, अति असंवेदनशील हैं। सरकार को सदैव आम जनमानस के प्रति सोच रखनी चाहिए।। https://t.co/cn0b6uxNtu— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: