चंडीगढ़: हरियाणा में सितम्बर से ही प्याज जनता को रुला रही है। अब भी इसके दाम 70 से 80 रूपये प्रति किलो हैं। प्याज के बढ़ते दाम देख प्रदेश सरकार ने फिर ऐक्शन लिया है और सरकार ने तीन हजार टन प्याज खरीदने का फैसला लिया है। एक हफ्ते के अंदर फिर प्याज राशन डिपो पर पहुँच सकती है जहाँ लोगों को सस्ती प्याज मिलेगी। 10 से 12 दिसंबर तक केंद्र से भी हरियाणा को 9 हजार टन प्याज मिल सकती है जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।
प्रदेश की मंडियों में तलाशी अभियान चला जमाखोरों पर नजर रखी जा रही है। कल कई मंडियों में तलाशी अभियान चलाया गया। थोक व्यापार 500 क्विंटल प्याज रख सकते हैं जबकि खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल, इससे ज्यादा प्याज मिलने पर व्यापारियों को ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: