चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के सिरसा स्थित तेजा खेड़ा स्थित फ़ार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशायालय ने आज सुबह छापा मारा है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सीआरपीएफ की गाड़ियों से वहां पहुंचे और पूरे फ़ार्म हाउस को खंगाला जा रहा है। खबर मिलने तक छापेमारी जारी थी।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला जल्द जेल से छूटने वाले हैं और वर्तमान में हरियाणा में उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला उनके पोते हैं। पारिवारिक कलह के बाद दुष्यंत चौटाला ने अपने नई पार्टी बना ली थी और हाल में ही वो हरियाणा के उप मुख्य्मंत्री बने थे। उनकी पार्टी जजपा को 10 सीटें मिलीं थीं और उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दिया था।
Post A Comment:
0 comments: