नई दिल्ली: कुछ नेता बिना पेंदी के लोटे की तरह होते हैं। कभी भी इधर-उधर लुढ़क सकते हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू फिर भगवा धारण करने के प्रयास में जुटे हैं। भाजपा में शामिल होने के लिए वो कुछ भाजपा नेताओं से गुपचुप तरीके से संपर्क कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस ने उन्हें भाव देना बंद कर दिया जिसके बाद सिद्धू काफी कुछ सोंचने पर मजबूर हो गए।
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के उद्घाटन समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी । सिद्धुू ने कहा था कि मैं मोदी जी को करतारपुर कॉरिडोर पर बधाई देता हूं। भले ही हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, इसके बाद से सिद्धू कांग्रेस के किसी कार्यक्रम या बैठक में नहीं दिखे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह से भी उनकी नहीं बनी और आरोप प्रत्यारोप लगते रहे जिसके बाद बताया जा रहा है कि अब सिद्धू का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है।
Post A Comment:
0 comments: