नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कानपुर के गंगा बैराज की सीढियां चढ़ते वक्त अचानक फिसल गये। गंगा बैराज की सीढियों पर वह अचानक फिसलकर गिर गये। मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने उन्हें तुरंत संभाला जिसके बाद पीएम उठकर चल दिए। पीएम मोदी को तरह गिरते देख सोशल मीडिया पर कुछ लोग कल से ही उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं जिसे देख लगता है सच में ही कलयुग है। देश में हजारों वृद्धाश्रम ऐसे ही नहीं खुले हैं इस देश में सच बुजुर्गों की इज्जत नहीं की जाती है। अधिकतर देखा जाता है कि कोई बुजुर्ग जब फिसलकर गिर जाता है तो लोग उसका मजाक नहीं उड़ाते लेकिन कलयुग है और ऐसा अब देखा जा रहा है।
पीएम की उम्र 69 साल है और इस उम्र में भी वो काम कर रहे हैं और कई-कई घंटे काम कर रहे हैं ऐसे में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। जिस तरह ट्विटर पर मोदी फाल ट्रेंड किया जा रहा है उसे देख ऐसे लगता है कि कुछ कलयुगी नेता पीएम की मौत का इंतजार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुधीर यादव कल से ही पीएम की खिल्ली उडा रहे हैं। अब उन्होंने फिर वीडियो पर लिखा है कि डॉक्टर ने बताया है कि अच्छा हुआ @narendramodi का सिर जमीन पर लगा. Agar घुटना लगता तो उनकी याददाश्त जा सकती थी! 😂 #ModiFalls #modifall
यादव को लोग आइना भी दिखा रहे हैं और लिख रहे हैं कि आपके पिता के साथ ऐसा होता तो आप क्या इस तरह से खिल्ली अपने पिता की उड़ाते। लोगों का कहना है गिरे हुए लोग ही दूसरों के गिरने पर हँसते हैं। कई अन्य नेता भी सोशल मीडिया पर पीएम की खिल्ली उड़ा रहे हैं। कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद जो लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं उन्होंने भी वीडियो पोस्ट पीएम की खिल्ली उड़ाई है। उन्होंने लिखा है कि आप गिर के “उठ” सकते हो, मगर “देश” कैसे उठेगा, इसे और मत गिराओ प्रभु. @PMOIndia
कांग्रेस के आचार्य को लोग कैसे लताड़ रहे हैं पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: