फरीदाबाद: विधायक बनने के बाद अगर फरीदाबाद के 6 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की बात करें तो पांच विधायक अभी अपना स्वागत कराते ज्यादा दिख रहे हैं जमीन पर कम नजर आ रहे हैं। छठवें विधायक नीरज शर्मा जो एनआईटी से कांग्रेस के विधायक हैं और विधायक बनते ही क्षेत्र की समस्या के लिए कभी चंडीगढ़ में दिख रहे हैं तो कभी रात्रि में क्षेत्र का दौरा कर लापरवाह कर्मचारियों की पोल खोल रहे हैं। विधायक नीरज शर्मा आज केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से मिले जहां उन्होंने क्षेत्र समस्याएं उन तक पहुंचाईं। नीरज शर्मा ने उन्हें बताया कि फरीदाबाद में प्रदूषण का अधिकतर बढ़ना चिंता का विषय है और उनके क्षेत्र के 60 फ़ीट एयरफोर्स रोड के आस पास का एरिया प्रदूषण के मामले में हाट स्पॉट बना हुआ है।
उन्होंने मिश्रा से बताया कि एनआईटी-86 का कोई भी एरिया स्मार्ट सिटी में नहीं आता इसलिए इस पर भी विचार किया जाए। उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय के सचिव को बताया कि हमारे क्षेत्र के एयरफोर्स 100 मीटर के दायरे में रहने वाले हजारों का बहुत परेशान रहते हैं इसलिए उनके बारे में भी सोंचा जाए और उचित समाधान किया जाए। नीरज शर्मा ने बताया उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय के सचिव से मांग की कि सरकारी स्तर पर ऐसा कोई कदम उठाया जाये कि ये जमीन शहरी विकास मंत्रालय को मिल जाये। नीरज शर्मा ने कहा कि उनके क्षेत्र की प्रेस कालोनी में के बारे में भी सोंचा जाए। वहां प्रेस का काम अब बंद हो चुका है और ये भारत सरकार की जमीन है इसे मुक्त करवाया जाए और जिसने अवैध कब्जे किये हैं जांच करवाई जाए।
Post A Comment:
0 comments: