फरीदाबाद: आज प्रिंसेस पार्क में आयोजित मेगा इवेंट में लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इवेंट में आज 120 लोगो ने ब्लड डोनेट किया इस मौके पर डीसीपी एनआईटी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि लोगो को इस मुहिम में जागरूक हो कर ब्लड डोनेट करना चाहिये डॉक्टर हेमन्त अत्री जगह जगह समाज मे अपनी सेवा देते है इस मौके पर पुलिस के आवाज़ के अध्यक्ष दीपक झा , रोटरी क्लब से दीपक प्रसाद ,मिशन जागृति से प्रवेश मलिक व उनकी टीम व अन्य काफी संस्थाओ से ने इस मुहिम भाग लिया दीपक झा ने डॉक्टर हेमन्त अत्री का धन्यवाद किया।

डॉक्टर हेमन्त अत्री को मिला पुलिस की आवाज़ की तरफ सम्मानित पत्र
NGO-Police-Ki-Aawaz-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद: आज प्रिंसेस पार्क में आयोजित मेगा इवेंट में लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इवेंट में आज 120 लोगो ने ब्लड डोनेट किया इस मौके पर डीसीपी एनआईटी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि लोगो को इस मुहिम में जागरूक हो कर ब्लड डोनेट करना चाहिये डॉक्टर हेमन्त अत्री जगह जगह समाज मे अपनी सेवा देते है इस मौके पर पुलिस के आवाज़ के अध्यक्ष दीपक झा , रोटरी क्लब से दीपक प्रसाद ,मिशन जागृति से प्रवेश मलिक व उनकी टीम व अन्य काफी संस्थाओ से ने इस मुहिम भाग लिया दीपक झा ने डॉक्टर हेमन्त अत्री का धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: