Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी के मंत्री का सवाल, ये तीनों कौन हैं, कहा उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता

Minister-Giriraj-Singh-On-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: भारत बचाओ रैली में आज कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और रैली में पहुंचे लगभग सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सवारकर नहीं राहुल गांधी है, राहुल के इस सम्बोधन पर अब भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा के राज्य सभा के सांसद राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि .
@RahulGandhi
  आप सावरकर कैसे हो सकते हैं ? जब सावरकर तीनो भाई :गणेश दामोदर ,विनय दामोदर और नरायणराव सावरकर, ने साम्राज्यवाद से लड़ने में सर्वस्व त्याग किया ,वह त्याग आपके प्रवर के शब्दकोश में नही है . गांधी उपनाम भी तो चोरी का ही है !
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे...उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता ,कोई देशभक्त नहीं बनता..देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है ??क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: