नई दिल्ली: प्याज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद जब उनकी जमकर खिंचाई होने लगी तो भाजपा उनके बचाव में उतर आई और कहा जा रहा है उनके आधे-अधूरे बयान को दिखाया जा रहा है। अब वित्त मंत्री के बाद मोदी सरकार के एक और मंत्री ने बेतुका बयान दिया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं शाकाहारी आदमी हूं और मैंने कभी प्याज चखा नहीं है, मेरे जैसे आदमी को क्या मालूम कि प्याज का क्या दाम है? उन्होंने निर्मला सीतारमण के बयान का भी बचाव किया।
आपको बता दें कि संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह प्याज नहीं खाती हैं। वह एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसमें प्याज, लहसन खाने का शौक नहीं है। यह तब हुआ जब वित्त मंत्री सीतारमण सदन में सुप्रिया सुले के एक प्रश्न का जवाब दे रही थीं। वित्त मंत्री के बयान के बाद उनकी जिस तरह से खिंचाई हो रही थी उसी तरह केंद्रीय मंत्री चौबे की भी खिंचाई हो रही है। लोगों ने चौबे से पूंछा है कि प्याज कब से शाकाहारी हो गई? पढ़ें कैसे हो रही है मंत्री जी की खिंचाई, वीडियो के नीचे
आप लोग शाकाहारी है,— sugendra Gupta (@GuptaSugendra) December 5, 2019
जिस जनता ने आपकों चुना है वो चु*या हैं ।
कीमतें कम नहीं होती तो सीधे सीधे ना बोल की हमलोगों से नहीं संभाला जा रहा, बेतुकी बात क्यों करतें हो।
Onion kab se Nonveg ho gaya be...— rajpathak (@rajpathak25) December 5, 2019
स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे:-ज्यादा प्याज खाने पर हो जाएगा कैंसर।— आज़ाद हिन्द सेना (@Ajad_hai_ham) December 5, 2019
वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman :-मुझे प्याज लहसुन के मूल्य बढ़ने से कोई फर्क नही पड़ता क्युकी मै शाकाहारी हूं।
बरबादे गुलिस्ता करने को एक ही उल्लू काफी है,
यहां हर डाल पर उल्लु बैठे है अंजामे गुलिस्ता क्या होगा?
अश्विनी चौबे और सीतारमण जी का बयान वह प्याज नहीं खाते इसे कहते हैं शासन पेट्रोल के दाम बढ़ जाए तो कहेंगे हम गाड़ी नहीं चलाते दूध के बढ़ जाए तो कहेंगे हम दूध नहीं पीते स्कूल की फीस बढ़ जाए तो कहेंगे हम स्कूल नहीं पढ़ते बहुत-बहुत धन्यवाद— Ajay Kumar (@AjayKum66924557) December 5, 2019
Post A Comment:
0 comments: