नई दिल्ली: नागरिकता क़ानून के विरोध में जिस तरह से देश के कई राज्यों में हिंसा फ़ैली है उसे देख जेहादी, आतंकी, वामपंथी काफी खुश हैं। इन लोगों का साथ देने वाली और इन्हे भड़काकर देश में आग लगवाने वाली कुछ पार्टियों के नेता भी काफी खुश होंगे। दिल्ली से खबर आ रही है कि राजघाट पर कानून के समर्थन में बैठे हिन्दू शरणार्थियों को धमकाने पहुँची मेघा पाटेकर को वहां से भगा दिया है। शरणार्थियों का कहना है कि तुम पाकिस्तान में जाओ और वहाँ रहकर दिखाओ।
ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है और लिखा गया है कि हिंदू हिंदुस्तान में नहीं रहेगा तो कहाँ रहेगा ?
#CAA के समर्थन में धरना दे रहे हिंदू शरणार्थियों को धमकाने के लिए मोमबती गैंग की मुखिया
@medhanarmada जबरन पहुँच गई फिर लोगों ने बहुत अच्छे तरीक़े से रिमांड लिया ओर #GoBack के नारों से स्वागत किया
हिंदू हिंदुस्तान में नहीं रहेगा तो कहाँ रहेगा ?#CAA के समर्थन में धरना दे रहे हिंदू शरणार्थियों को धमकाने के लिए मोमबती गैंग की मुखिया @medhanarmada जबरन पहुँच गई फिर लोगों ने बहुत अच्छे तरीक़े से रिमांड लिया ओर #GoBack के नारों से स्वागत किया @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/N6IL3xf8ip— Goldy Bhardwaj (@GoldyBhardwaj7) December 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: