फरीदाबाद: शहर के 15 सौ के आस-पास उन लोगों के होश उड़ गए हैं जो कई वर्षों से मौर्य उद्योग में काम करते थे। आज सुबह टिफिन पैक कर ये कर्मचारी फैक्ट्री में काम करने पहुंचे तो कंपनी के बाहर ताला लगा दिखा और एक एक पोस्टर चिपकाया गया था जिसमे लिखा है कि सभी कर्मचारियों को खेद के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे कारखाने की हालत कई महीने से लगातार बिगड़ती जा रही है। वित्तीय घाटा हो रहा है इसलिए प्रबंधक और अधिक आर्थिक स्थिति सहने के लायक नहीं हैं।
कर्मचारियों को भली-भांति मालुम है कि हमारे कारखाने में कई महीनों से उत्पादन पूर्ण रूप से बंद है। अतः प्रबंधकों को मजबूरन 20 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक सिलेंडर प्लांट, बाल्व प्लांट और रेगुलेटर प्लांट ले-आफ करना पड़ रहा है। कंपनी आगे चलेगी या नहीं इसकी सूचना 31 दिसंबर को दी जाएगी।
ये पोस्टर देख कर्मचारी हैरान रह गए। कर्मचारी अब भी कंपनी के बाहर खड़े हैं और डीसी दफ्तर पर प्रदर्शन का प्लान बनाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। हजारों परिवारों से अचानक रोजी रोटी छिन गई है।
Post A Comment:
0 comments: