नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद ने कल रात्रि मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है। लेकिन ये बिल घुसपैठियों के लिए घातक है इसलिए कई राज्यों में विरोध हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि लाखों-करोड़ों शरणार्थी यातनाएं झेल रहे हैं। उन्हें सुविधाएं नहीं मिली, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, नौकरी नहीं मिली, उन लोगों को यातनाओं से मुक्ति के लिए मोदी जी ये बिल लाए हैं। नेहरू-लियाकत समझौते की गलती को आज मोदी जी ने सुधारने का काम किया है। गृह मंत्री ने कहा कि मैं इस सदन को फिर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि जब हम NRC लेकर आएंगे, तो एक भी घुसपैठिया इस देश के अंदर बच नहीं पायेगा। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। संसद में बिल को मंजूरी मिलने के बाद भाजपा के मंत्री और सांसद काफी खुश हैं।
हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने इस बिल को लेकर एक ट्वीट किया है और लिखा है कि यह विधेयक हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया।
यह विधेयक हमारे देश के संवैधानिक मूल्यों को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।मैं विभिन्न सांसदों और पार्टियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस विधेयक का समर्थन किया।
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 10, 2019
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने एक ट्वीट कर लिखा है कि ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने एवं उन गलतियों के कारण प्रभावित लोगों को भविष्य में होने वाले उत्पीडन से सुरक्षित करने हेतु लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल, 2019 के पास होने पर सदन के सदस्यों को बधाई। इस बिल की अवधारणा के लिए हमारे गृहमंत्री
@AmitShahजी का हार्दिक अभिनंदन।
ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने एवं उन गलतियों के कारण प्रभावित लोगों को भविष्य में होने वाले उत्पीडन से सुरक्षित करने हेतु लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल, 2019 के पास होने पर सदन के सदस्यों को बधाई। इस बिल की अवधारणा के लिए हमारे गृहमंत्री @AmitShah जी का हार्दिक अभिनंदन। pic.twitter.com/LBXEgmugRe— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: