फरीदाबाद: वार्ड नंबर 8 की पार्षद ममता चौधरी ने कहा है कि वार्ड में अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ममता चौधरी के मुताबिक़ वार्ड के अंदर आने वाली डबुआ सब्जी मंडी की की मुख्य सड़क जो सेक्टर 50 का प्रवेश द्वार है वहां कई लोगों ने अवैध रूप से मुर्गा मंडी चला रहे थे और सड़क के किनारे ही खुले में मुर्गे काटते थे। उस मंडी को 2/12/19 को हटाया गया था व आगे भी ना लगाने की चेतावनी दीं गयी थी परंतु उन्होंने फिर वहाँ दुकान लगा दी थी जिसको आज 5/12/19को तोड़फोड़ विभाग व सफ़ाई कर्मचारीओ ने उनका सामान ज़ब्त किया व तोड़फोड़ की ।
उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी एवं लेजर वैली पार्क के बीच में लगी अवैध दुकानो व रहडीओ को भी शीघ्र हटाया जाएगा इनके कारण हमेशा रोड जाम रहता है जिनके कारण वार्ड के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क होने के नाते यहाँ से लग रोज लगभग 50 लोग आते जाते हैं लेकिन अवैध अतिक्रमण के कारण लोग जाम में फंस जाते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क खाली करवाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: