नई दिल्ली: दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब उस बयान से पलट गईं हैं जिसमे उन्होंने कहा था कि कल पुलिस ने मेरा गला दबाने का प्रयास किया था। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं दारापुरी की फैमिली से मिलने जा रही थी। पुलिस ने बार-बार रोका। जब गाड़ी को रोका और मैंने पैदल जाने की कोशिश की तो मुझे घेर के रोका और मेरे गले पर हाथ लगाया, मुझे गिरा भी दिया था एकबार।
प्रियंका गांधी बाद में स्कूटी पर पीछे बैठकर गईं लेकिन सोशल मीडिया पर अब लोग लखनऊ पुलिस को घेर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोई गरीब आदमी बिना हेलमेट के इस तरह जाता तो ट्रैफिक पुलिस उससे मोटा जुर्माना वसूलती। कांग्रेस महासचिव जिस स्कूटी से जा रही हैं और स्कूटी को जो चला रहा है उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना है।
ये प्रियंका गांधी एक दंगाई से मिलने बिना हेलमेट के स्कूटी में सवार होकर जा रही लोगो को बिना हेल्मेट के लाखों का जुर्माना मेरठ एसपी को कानून बताती है वो आई पी एस अधिकारी हैं कानून नियम तुम नेताओं से ज्यादा जानते हैं और परिस्थितियों से उन्हें निपटना होता है। और क्या गलत कहा सत्य है— Aarti Mishra🚩 (@aartimishra___) December 29, 2019
इनका चालान कौन काटेगा भाई बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना अपराध है।— Sir Kamal Soni (@kamaldevsoni2) December 29, 2019
ये शिक्षा दे रही है देश के लोगों को
Post A Comment:
0 comments: