नई दिल्ली: भाजपा नेताओं पर सबसे ज्यादा हमले पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं जहां तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं की जान तक ली जा चुकी है और कई बड़े नेताओं पर हमले हो चुके हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गिय ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भीड़ ने उनको घेर लिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती! मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मेरी गाड़ी को हज़ारों मुस्लिमों ने घेर लिया है।
मुर्शिदाबाद जाते हुए नवग्राम के पास मुस्लिमों की भीड़ ने रिक्शा सामने अड़ाकर हमारा रास्ता रोक दिया। भीड़ की उग्रता देखकर लगता है कि इन्हें भड़काकर हमारे खिलाफ किया गया है। प्रशासन की लापरवाही इससे नजर आती है कि कोई फोन तक नहीं उठा रहा! pic.twitter.com/yzL4nIi10p— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019
उन्होंने ट्वीट में कहा है अभी भी मैं भीड़ से घिरा हुआ हूँ। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2019मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुस्लिमों की बड़ी भीड़ ने घेर लिया है। मेरी गाडी के दोनों तरफ भीड़ जमा है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा! SP और DG भी फ़ोन नहीं उठा रहे! पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है! यहाँ किसी की जान सुरक्षित नहीं है! pic.twitter.com/7fjiz9cwpI
Post A Comment:
0 comments: