नई दिल्ली: गुजरात पुलिस पर बेदर्दी से हमले का वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है। नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध के नाम पर इस तरह की हिंसा से प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठने लगे हैं और लोग पुलिस का समर्थन कर रहे हैं पुलिस के साथ खड़ा होना चाहते हैं। पुलिस के हाथ खोलने का आदेश देने की बात की जा रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने गुजरात की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मीडिया और बॉलीवुड के एक धड़े की बात मानी जाए तो, नीले कुर्ते में दबा कुचला शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी है और खाकी में ज़मीन पर दर्द से करहा रहा एक अत्याचारी।
मीडिया और बॉलीवुड के एक धड़े की बात मानी जाए तो, नीले कुर्ते में दबा कुचला शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी है और खाकी में ज़मीन पर दर्द से करहा रहा एक अत्याचारी।#एक_कड़वी_सच्चाई#CAAProtests #IndiaWithCAA pic.twitter.com/yPG1aGCUKq— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: