नई दिल्ली: जामिया हिंसा में अब सच सामने आ रहा है। कुछ लोगों ने छात्रों को भड़काया था और 10 बाहरी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनमें कोई भी छात्र नहीं है। बता दें कि साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने 2 FIR दर्ज कर दी थी।
Delhi Police arrest 10 people with criminal backgrounds over Jamia Nagar violence
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2019
खास बात ये है कि गिरफ्तार लोगों में एक भी स्टूडेंट नहीं है। पुलिस के मुताबिक सभी गिरफ्तार शख्स क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं. गिरफ्तार 10 लोगों में से 3 इलाके के BC यानी बेड कैरेक्टर घोषित क्रिमिनल हैं। पुलिस जाँच कर रही है कि इन बदमाशों को जामिया जिसने भेजा था। जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है।
Violence against #CAB in Delhi by a section of Muslims is similar to Direction Action of MA Jinnah in 1945 to which Cong surrendered n agreed for partition. But the game has changed now. India of 2019 won’t surrender to such blackmail. CAB is a law of justice, not discrimination pic.twitter.com/uKKNZtMcwx— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) December 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: