नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन ऐक्ट पर पूरे देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से शांति की अपील की है। पीएम ने सिलिसिलेवार ट्वीट कर कहा कि नागरिकता कानून पर हिंसात्मक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि जो हिंसा फैला रहे हैं उनकी पहचान उनके कपड़ों से कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वही कर रही है जो पाकिस्तान कर रहा है।
एक जानकारी के मुताबिक़ कल हिंसक झड़प के बाद जामिया के छात्रों ने कल रात्रि कपडे निकाल प्रदर्शन किया था। सोशल मीडिया पर आज सुबह से सपोर्ट दिल्ली पुलिस ट्रेंड हो रहा है।
प्रशांत पटेल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि मोदी जी नें कहा कि हिंसा करने वालों की पहचान कपड़ों से होती है,तो इन्होंने कपड़े ही उतार दिए। क्या ये कहीं से जामिया इस्लामिया के छात्र लगते हैं?
मोदी जी नें कहा कि हिंसा करने वालों की पहचान कपड़ों से होती है,तो इन्होंने कपड़े ही उतार दिए।— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) December 16, 2019
क्या ये कहीं से जामिया इस्लामिया के छात्र लगते हैं?#ISupportDelhiPolice pic.twitter.com/RA00T9ElZm
Post A Comment:
0 comments: