नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले हफ्ते हुए हिंसक प्रदर्शन में कई नेताओं का हाथ था और जल्द कई नेता गिरफ्तार किये जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस को ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमे कुछ नेता और कुछ छात्र नेता लोगों को भड़का रहे हैं। दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आम जनता ने पुलिस को जामिया बवाल से संबंधित काफी वीडियो भेजी हैं।
इसके अलावा पुलिस ने जामिया नगर व न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के काफी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली हैं। इन वीडियो व सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय नेता प्रदर्शनकारियों के साथ चलते हुए भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सबूत पुख्ता होते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की फोटो बनवाई जा रही हैं। इन फोटो के आधार पर भी आरोपियों की पहचान करवाई जाएगी। पुलिस के मुताबिक 30 आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
Post A Comment:
0 comments: