नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आरोपों से लखनऊ की सीओ आईपीएस अर्चना सिंह काफी आहत हैं। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई और उनका गला दबाया गया। बाद में उन्होंने कहा कि गला नहीं दबाया गया सिर्फ गर्दन को छुआ गया। अब अब इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलने लगे हैं।
Dear @priyankagandhiडॉ अर्चना सिंह- साधारण परिवार की महिला अधिकारीबाप माँ नानी का नाम बताकर पद नहीं मिला होगाबहुत मेहनत की होगीआपने 1 दिन की राजनैतिक पिकनिक की न्यूज़ बनाने के लिए झूठा आरोप लगा दियाअपनी डूबती नाव बचाने के लिए कब तक सामान्य लोगों को बलि चढ़ाओगे ?#मेरठ pic.twitter.com/C4Qt1GTAZN
— नितिन मुदगल 🚩💯TPN (@imnitinmudgal) December 29, 2019
सीओ डाक्टर अर्चना सिंह से सफाई देते हुए कहा कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं उनकी (प्रियंका गांधी वाड्रा) की फ्लीट इंचार्ज थी। किसी ने भी उनके साथ बदसलूकी नहीं की थी। मुझे करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली कि मैडम पार्टी कार्यालय ये अपने आवास पर जाएंगी। मैडम की फ्लीट तदानुसार रवाना की गई। फ्लीट का अगला हिस्सा उनके आवास की ओर मुड़ भी गया था, लेकिन मैम फ्लीट के साथ न जाकर सीधे जाने लगीं। मैं ये जानना चाहती थी कि मैडम कहां जाना चाहती हैं, ताकि उसे हिसाब से सुरक्षा इंतजाम किया जा सके। मैंने सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाई है। इस दौरान मेरे साथ भी धक्का-मुक्की हुई है। एक वीडियो भी वाइरल हुआ है।
#PriyankaGandhi ji your goons heckled that lady police officer in the video but you told something else to media.To make congress alive in U.P. again this is not a correct manner to blame #UPpolice .#UPPoliceZindabad pic.twitter.com/djRSFXEUcB— Prateek Rai (@Prateek52712497) December 29, 2019
अर्चना सिंह को प्रियंका गांधी के सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और अब एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि कल ही उनके भाई की मौत का समाचार उन्हें मिला था लेकिन वो प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात रहीं। उनके चचेरे भाई का दिल्ली की एक अस्पताल में पीलिया का इलाज चल रहा था। उन्होंने भाई से मिलने के लिए छुट्टी भी माँगी थी लेकिन नहीं मिली। कल जिस वक्त उन्हें प्रियंका गांधी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया उसी वक्त उन्हें सूचना मिली की उनके भाई का निधन हो गया है। उन्होंने सिर्फ एसपी को भाई की मौत के बारे में बताया और किसी स्टाफ को नहीं बताया। वो प्रियंका की सुरक्षा में तैनात रही। भाई की मौत पर भी वो भावुक नहीं हुईं लेकिन प्रियंका गांधी के आरोप के बाद काफी भावुक हो गईं।
देर शाम उन्होंने एसएसपी कलनिधि नैथानी से बिहार जाने की अनुमति मांगी ताकि अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। देखें अर्चना सिंह का क्या कहना है
ज़रा भी नैतिकता है तो इन महिला सुरक्षाकर्मी अर्चना सिंह का जवाब दीजिए @priyankagandhi जी, जिसे आप और आपके गुंडों ने धक्का मारकर गिराया, फिर उल्टे संगीन आरोप मढ़ दिया, ये वही सुरक्षाकर्मी हैं, जो परिवार में हुए हादसे के बाद भी भीषण ठंड में ड्यूटी करती रहीं, आपकी हिफ़ाज़त करती रहीं pic.twitter.com/Z0pCFus1bm— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 28, 2019
Post A Comment:
0 comments: