नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के पक्ष में भी देश के लोग सड़कों पर दिख रहे हैं। पाकिस्तान से आये हिन्दू शरणार्थी राजघाट पर नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस क़ानून का समर्थन कर रहे हैं। देशों के हिंदू शरणार्थी उन लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जो इस कानून का विरोध कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए सैकड़ों हिंदू शरणार्थी व अन्य अल्पसंख्यक लोग आज सुबह 11:45 बजे राजघाट पर इकठ्ठा हुए और नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों और विपक्षी पार्टियों के रवैये के खिलाफ धरना दे रहे हैं । इन लोगों का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर उन लोगों को भारत की नागरिकता हासिल करने से रोका जा रहा है, जो सालों से इसकी आस में शरणार्थी बने बैठे हैं और नागरिकता नहीं होने की वजह से उन्हें किसी तरह की सरकारी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं है।
दिल्ली के राजघाट पर #CAA के समर्थन में हिन्दू शरणार्थी #CAASupport #CitizenshipAmmendmentAct pic.twitter.com/CZ4PchqM1a— RachnaUpadhyay रचना (NEWS18) 😊❣😊 (@RachnaUpadhya) December 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: