Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में चौहान ने बनाई गजब की ऐप, मुसीबत में करेगी सुरक्षा

Hemant-Chauhan-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 16 दिसम्बर। सेक्टर 19 निवासी हेमंत चौहान नामक युवक ने दृष्टिकोन नामक ऐसी मोबाइल एपलिकेशन बनाई है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी मुसीबत भरी स्थिति में सुरक्षा प्रदान करने में सहायता प्रदान करती है। यह ऐप महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसे आप बिना इंटरनेट के भी उपयोग में ला सकते हैं।

आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में हेमंत चौहान ने बताया कि इस एपलिकेशन से आप किसी भी व्यक्ति, जो इस ऐप का उपयोग करता हो तथा जिसका मोबाइल नंबर आप अपनी सेफ्टी लिस्ट में एड करते हों, उसे अपनी सहायता के लिए संदेश अपनी लाइव लोकेशन के साथ भेज सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में आप अपने सभी नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी अपने मुसीबत में होने का संदेश भेज सकेंगे जिससे पुलिस भी आपकी मुसीबत में सहायता कर सकेगी है, इसके ऊपर हालांकि अभी काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह एपलिकेशन उपयोग करने में बहुत ही आसान है और मात्र एक क्लिक पर ही आप अपने कॉनटैक्स नंबर को अपने मुसीबत में होने की सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें सुरक्षा से जुड़े सभी हेल्पलाइन नंबर और नजदीकी अस्पताल के कॉनटैक्स नंबर भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और उनसे सहायता मांग सकते हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: