चंडीगढ़, 23 दिसम्बर- हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50000 के इनामी बदमाश को जिला भिवानी से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम कुमार निवासी गोपाल वास जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है।
प्रवक्ता के अनुसार प्रेम कुमार के खिलाफ लगभग हत्या, हत्या का प्रयास, लूट से संबंधित लगभग 12 मामले दर्ज हैं और काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अपराधी विनोद मित्थाथल गैंग का सदस्य है। भिवानी पुलिस द्वारा इस गैंग के लीडर विनोद मित्थाथल को 20 मई, 2019 को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा प्रेम कुमार की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। उपरोक्त अपराधी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।
Post A Comment:
0 comments: