नई दिल्ली: जेल से जमानत के बाद से ही राम रहीम से मिलने के लिए बेताब हनीप्रीत की दिल की मुराद आज पूरी हो गई। रोहतक जेल में करीब 45 मिनट तक राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात हुई। राम रहीम साध्वियों के रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे हैं। हनीप्रीत ने कई बार मुलाकात की अर्जी दी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से उनकी अर्जी स्वीकार नहीं की गई थी जिसके बाद उन्होंने कई नेताओं से राम रहीम से मिलवाने की अपील की।
हाल में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि सभी लोगों को दोषियों से मुलाकात करने का बराबर अधिकार है और कानून किसी को उस व्यक्ति से मिलने से नहीं रोकता जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हनीप्रीत अब जल्द राम रहीम से मिल सकती हैं और आज उन्होंने राम रहीम से मुलाकात कर लिया।
Post A Comment:
0 comments: