नई दिल्ली: हैदराबाद पुलिस का ऐतिहासिक एनकाउंटर से हर कोई हैरान है। महिला डाक्टर के साथ हैवानियत करने वालों को पुलिस इतनी जल्दी सजा देगी ये किसी को नहीं पता था। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर लेकर गई थी। चारों ने वहां से भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।सोशल मीडिया पर हैदराबाद पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।
The man behind this #Encounter— ஏம்பலம் மணி (@Pymanidmk) December 6, 2019
Cp Sajjanar sir👏
Nd the Bold decision taken by TS govt 👏 #JusticeForDisha#DishaCase pic.twitter.com/DWiJzhCjg0 pic.twitter.com/0yRWjGE9DJ
Post A Comment:
0 comments: