नई दिल्ली: देश में खाकी बदनाम है लेकिन खाकी का एक चेहरा अब ऐसा दिख रहा है जिसे देख लोग दाँतों तले उंगलिया दबाने को मजबूर हो जाएंगे। रूप कांप जाएगी। सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ हो रहे एक प्रदर्शन का वीडियो वाइरल हो रहा है। वीडियो शायद गुजरात का है। बेचारे पुलिसकर्मी पत्थरबाजों से पत्थर खा रहे हैं लेकिन हाँथ नहीं उठाये।
मेजर सुरेंद्र पूनिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि नहीं .. नहीं .. यह बर्दाश्त नहीं है
सलाम है इन पुलिस के जवानों को जिन्होंने इतने पत्थर खाये ..और फिर भी जवाबी कारवाई नहीं की ..वरना..!
ये Movie की shooting नहीं है
यह है अराजकता
मौत का तांडव
यह है सड़क पर सविंधान की हत्या
बॉलीवुड के बहादुरों .. कहाँ छुपे हो तुम ??
आपको बता दें कि इस देश में ऐसे लोग भी रहते हैं जो मानवाधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। पुलिसकर्मी एक डंडा भी किसी को मार दे तो मानवाधिकार वाले पुलिसकर्मी पर बाज की तरह टूट पड़ते हैं। मानव अधिकार वालों को ये दानव क्यूँ नहीं दिखते? क्या पुलिस ये पत्थर खाने के लिए ही हैं? जब यही पुलिस जवाब देने लगेगी तो सब से पहले ये मानवाधिकार वाले ही चिल्लाएंगे। खान मार्केट गैंग भी इस वीडियो पर खामोश है। देखें वीडियो
नहीं .. नहीं .. यह बर्दाश्त नहीं है— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) December 19, 2019
सलाम है इन पुलिस के जवानों को जिन्होंने इतने पत्थर खाये ..और फिर भी जवाबी कारवाई नहीं की ..वरना..!
ये Movie की shooting नहीं है
यह है अराजकता
मौत का तांडव
यह है सड़क पर सविंधान की हत्या
बॉलीवुड के बहादुरों .. कहाँ छुपे हो तुम ??
@AmitShah pic.twitter.com/O5XW99MLSk
Post A Comment:
0 comments: