फरीदाबाद: कल सुबह एक युवती के यमुना में कूदने से हड़कंप मच गया था जिसके बाद तमाम अधिकारी और गोताखोर मौके पर पहुँच गए और युवती के शव की तलाश शुरू हो गई लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि लड़की सकुशल अपने घर पहुंच गई है उसने यमुना में छलांग नहीं लगाई थी बल्कि झूठा सुसाइड नोट घर पर छोड़कर कहीं गई थी। इस सूचना से मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुँची लेकिन अब टीम वापस जा रही है।
कल पूरा दिन जमुना नदी में स्थानीय गोताखोर दमकल विभाग के गोताखोर एसडीएम तहसीलदार पटवारी कानूनगो थाना क्षेत्र पुलिस लगी रही बाद में शाम को एसडीएम ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी देर रात टीम फरीदाबाद पहुंच गई आज सुबह टीम को तलाश शुरू कर दी थी लेकिन उससे पहले ही युक्ति को परिजन थाने लेकर आ गए युवती से पूछताछ की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: