नई दिल्ली: देश के चंद लोगों ने हमेशा सेना का हौसला गिराने का काम किया और अब पुलिस का हौसला गिरा रहे हैं जबकि आधी रात को इनके घर के आस पास कोई घटना होती है तो पुलिस को ही बुलाते हैं। कई ऐसे नेता हैं जो पुलिस के बगैर चलते नहीं हैं। उन खुद पर भरोषा नहीं है। ट्विटर पर कुछ लोग वर्दी वाला गुंडा ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर पर सबसे पहले फ़िल्मकार अनुराग कश्यप ने एक विवादित ट्वीट किया जिसके बाद उनकी जमकर खिंचाई शुरू हो गई। अनुराग ने लिखा कि इंसाफ़ कभी से बाक़ी है, आतंकवाद का रंग अब ख़ाकी है. सरकार ही जिसकी साक़ी है, और लाठी में संघी, साथी हैं, उत्तर प्रदेश में पुलिस ही पाकी है, आतंकवाद का रंग वहाँ ख़ाकी है।
अब जिस तरह ट्विटर पर वर्दी वाला गुंडा कुछ अर्बन नक्सली ट्रेंड कर रहे हैं उसे देख लगता है कि वो पुलिस का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे हैं। अब भी देश के लगभग 80 फीसदी लोग पुलिस के साथ खड़े हैं। अर्बन नक्सलियों और टुकड़े गैंग के सदस्यों को मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है जो ये ट्रेंड करवा रहे हैं।
please dont insult our brave policemen with nonsense hashtagas like #वर्दी_वाला_गुंडा ..Its due to police that the violent protesters were controlled..Does anybody believe that, congress & seculars would have come to rescue us from violent protesters?..no..they would ignore us pic.twitter.com/gZfCvRm6uO
— माधवगोपाल: (@mdhgpl) December 28, 2019
हरियाणा अब तक ने उस दिन ही अपने पाठकों को बता दिया था जिस दिन उत्तर प्रदेश में हिंसा की शुरुआत हुई थी और तब किसी की जान नहीं गई थी। एक बड़ी टीम देश में आग लगवाने का प्रयास कर रही है। कई राज्यों के जेहादी इस टीम के सदस्य हैं। कुछ नेता भी राजनीति चमकाने के लिए जेहादियों का साथ दे रहे हैं लेकिन ये नेता भूल गई हैं जो देश के न हुए वो इन नेताओं के भी नहीं होंगे। अमेरिका जैसे देशों ने कभी कई आतंकी पाले थे जो उस देश के लिए ही घातक साबित हुए। कुछ ऐसा पाकिस्तान के साथ भी हो रहा है और पाकिस्तान के पालतू आतंकी पाकिस्तान को ही बड़े-बड़े जख्म दे रहे हैं जिस कारण वो दुनिया में मुँह दिखाने लायक नहीं रहा है।
जरा पढ़ें अनुराग को कैसे लोग लताड़ रहे हैं। उनके ट्वीट के नीचे के कमेंट्स
संवैधानिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाना ही वामपंथियों का फैशन हों गया है। और शायर के नतीजे।— राजीव पटेल (@RajivPa64534116) December 27, 2019
सुरक्षा और सौहार्द्र का रंग खाकी हैं।
देश की शान खाकी हैं।
खाकी पहनने वाला हर इंसान देश का सपूत हैं।
दंगाइयों की फटती जिससे वह रंग खाकी हैं।
खून से सींचा जिसने समाज वो रंग खाकी हैं।
इंसाफ यूपी मैं जारी है— Jerry Mishra (@JerryM_02) December 27, 2019
आतंकवाद की भी बारी है
सरकार की NRC की तैयारी है
औऱ लाठी संघी की भारी हैं
पड़ेंगी पिछवाड़े मैं तो निकल जाएंगी ये जो तुम में होशियारी सारी है।@myogiadityanath
Post A Comment:
0 comments: