फरीदाबाद: यातायात के नियमों में बदलाव के बाद बड़े जुर्मानें का प्रावधान किया गया लेकिन फरीदाबाद की सड़कों पर अब भी कुछ ऐसे वाहन दिख जाते हैं जिनमे नंबर प्लेट पर नंबर की जगह कुछ और लिखा होता है। तस्वीर में एक कार के नंबर प्लेट की जगह किसी का नाम लिखा है तो एक बाइक के नंबर प्लेट की जगह भी कुछ और ही लिखा है। कार मथुरा रोड पर बल्लबगढ़ के पास दौड़ती दिखी जबकि बाइक के बारे में बताया जा रहा है कि बायपास रोड सेक्टर 8 के पास दिखी।
फरीदाबाद की सड़कों पर अब भी दौड़ रहे हैं अजीब नंबर के वाहन
Faridabad-Traffic-news
Post A Comment:
0 comments: