फरीदाबाद: शहर का न्यूनतम तापमान लगभग चार डिग्री से भी नीचे पहुँच रहा है। तमाम स्कूल खुले होने के कारण बच्चे अब भी कांपते हुए स्कूल पहुँच रहे हैं। सर्दी अब शहर में जान भी लेने लगी है। कल भगत सिंह कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। थाना एनआइटी पुलिस संबंधित व्यक्ति के ठंड से मरने की आशंका जता रही है।
जानलेवा सर्दी के बाद भी प्रशासन अभी नींद से नहीं जागा है शायद अधिकारीयों के दफ्तरों में हीटर और ऐसी चल रहे होंगे इसलिए उन्हें सर्दी का एहसास नहीं हो रहा है। शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाएं शहर में कम्बल वगैरा बाँट रही हैं जिस वजह से गरीबों को कुछ राहत मिल रही है वरना उनका और बुरा हाल होता। शहर में तमाम रेन बसेरे हैं लेकिन अब तक प्रशासन जरूरतमंदों को रेन बसेरे तक नहीं पहुंचा पा रहा है। फरीदाबाद के डीसी को शायद अब कुछ और मौतों का इन्तजार है।
Post A Comment:
0 comments: