Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सर्व इंडिया फ़ाउंडेशन ने  किया नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन, निकाली पदयात्रा 

Faridabad-NGO-Support-CAA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: भारत के पडोसी देशों में रहने वाले अनेक अल्पसंख्यक प्रताड़नाओं के कारण अपना देश छोड़कर हमारे देश में शरण लिए हुए हैं I पीढ़ियों से रहने वाले इन लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मानवता के आधार पर नागरिकता देने का कानून वर्तमान सरकार ने भारत के चले आ रहे सिद्धांत के अनुसार बनाया है परन्तु अपने स्वार्थ के कारण कुछ असामाजिक तत्वों के द्धारा इस कानून के विषय में मिथ्या जानकारी देते हुए इस कानून को एक वर्ग के विरुद्ध बताकर देश में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे कि देश की अखण्डता, एकता एवं सम्प्रभुता को खतरा हो सकता है। 
 इस विरोध की आड़ में राष्ट्रविरोधी ताकतों द्धारा देश की सम्पति को नुक्सान पहुंचाकर देश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है I अतः सर्व इंडिया फाउंडेशन, फरीदाबाद नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में यह पुरजोर मांग करता है कि इन देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे। 

उक्त कथनगंगाशंकर मिश्रा  ने आज सर्व इंडियन फॉउंडेशन के द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित पदयात्रा में बोले।  यह पदयात्रा विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 15ए के सामने से शुरू हुई एवं मथुरा रोड से होते हुए अजरौंदा के पुल के ऊपर से निकाली गयी। 
 यात्रा के दौरान अजरौंदा पुल के ऊपर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारे लगाए गए I इस यात्रा में समाज के अनेक सामाजिक संगठनों अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, गुर्जर समाज, पंजाबी समाज, रजाशतं एसोसिएशन, भारत विकास परिषद्, अग्रवाल सेवा सदन इत्यादि ने हिस्सा लिया I पदयात्रा के अंत में सर्व इंडिया फाउंडेशन के महासचिव दीपक ठुकराल ने समाज के सभी उपस्थित लोगों एवं संगठनों का धन्यवाद् किया I इस पदयात्रा में श्री देव प्रसाद भारद्धाज, डा० अरविन्द सूद, विनोद मंगला, अरुण परिहार, दीपक अग्रवाल, अरुण बजाज, राजेश माहेश्वरी, गोबिंद कुमार, रामबहादुर, सुरेंदर बंसल, राकेश गुप्ता, गुलशन सिंगला इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: