फरीदाबाद: शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके पर्वतीय कॉलोनी भड़ाना चौक के पास, प्रार्थना गैस एजेंसी के वर्कर एजेंसी से मिलीभगत कर रसोई गैस सिलेंडरों को एक प्लाट के अंदर ले जाकर उनमें से गैस चोरी कर दूसरे खाली सिलेंडरों में भर लेते थे और मोटे मुनाफा लेकर बेच देते थे।
आस पड़ोस में रहने वाले सभी लोग इस बात से अनजान थे की उनके पड़ोस में उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि अति ज्वलनशील होने के साथ-साथ एलपीजी गैस जानलेवा साबित हो सकती है हल्की सी चिंगारी से बड़ा हादसा हो सकता है। क्राइम ब्रांच सेंट्रल टीम ने मौके से 63 सिलेंडरों में से गैस ट्रांसफर करने के 5 टूल्स ,2 ऑटो व आरोपी जो इस घटना को अंजाम देते थे , को गिरफ्तार किया है ।
1.पंकज पुत्र अशोक निवासी 3575 नियर सरपंच चौक नंगला एनक्लेव पार्ट 2
2. रुदल पुत्र हरबंस निवासी प्रेम गली नंगला एनक्लेव पार्ट 2
दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सारन मे धारा 7-10-55 आवश्यक वस्तु एक्ट, 379 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया माननीय अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा।
Post A Comment:
0 comments: