फरीदाबाद: भारत की संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी की जितनी तारीफ की जाए कम है क्यू कि इन दोनों नेताओं ने बिल पास करवाकर एक इतिहास रचा है लेकिन कुछ विपक्षी नेता देश में भ्रामक खबर फैला रहे हैं इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को देश की जनता तक सच पहुंचाएं ताकि देश की जनता को असलियत का पता चल सके। ये कहना है लाडवा कुरुक्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक डाक्टर पवन सैनी का जो आज फरीदाबाद के जनौली गांव में पहुंचे थे। जनौली गांव में पहुँचने पर पूर्व विधायक का भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजन हरेंद्र जनौली ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक सैनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की मनोहर लाल सरकार के कामकाज को घर-घर तक पहुंचाएं और पार्टी को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुमुखी विकास करवाया था लेकिन कुछ कमियों के कारण हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी से नाराज थे जिस कारण चुनावों में हमें उतनी सफलता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुत समय है और मैं पूरे प्रदेश के दौरे पर निकला हूँ और कार्यकर्ताओं की अब हर तरह की नाराजगी दूर कर दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: