फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस अपराधियों को फटाफट दबोच रही है। कल धौज थाना एरिया में फार्म हाउस पर हुई हत्या का आरोपी इरशाद मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि फार्म पर बनी डेरी पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है मौके पर धौज थाना प्रबंधक कर्मवीर व क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी की शिकायत पर थाना धोज मे हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 6 घंटे में मंडावर गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक सुनील चांडके कोलकाता निवासी अब सेक्टर 28 फरीदाबाद में अपने परिवार सहित रहता है ने थाना धौज एरिया में फौजी फार्म हाउस किराए पर ले रखा है जिसमें 20 गाय पाल रखी है और दूध का काम करता है। मृतक के पास तीन चार नौकर काम करते हैं जिसमें से एक महिला नौकरानी भी काम करती थी महिला नौकरानी के पति इरशाद को शक हुआ कि उसकी पत्नी के संबंध डेयरी मालिक सुनील चांडके के साथ हैं जिस पर उसने अपनी पत्नी की वहां से नौकरी छुड़वा दी और उसकी पत्नी पलवल अपने भाई के घर रहने लगी।,
योजना अनुसार आरोपी इरशाद ने 1, 12 19 की रात्रि को करीब 10:00 बजे, घास काटने वाली तलवार से सुनील चांडके को जब वह सो रहा था तलवार से गर्दन काट दी और हत्या करके फरार हो गया था। पुलिस ने पुलिस आयुक्त के के राव के निर्देश पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए धौज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर सिहं की टीम के Si महाबीर, Asi नहार, HC राज , रूपेश,गजेश ,विरेन्द्र, लरवमी ,उदयवीर और ड्राईवर रोहताश ने हत्यारोपी इरशाद को मंडावर गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा व हत्या में प्रयोग तलवार व अन्य साक्षय जुटाये जाएंगे और गहनता से पूछताछ की जाएगी
Post A Comment:
0 comments: