नई दिल्ली: दिल्ली में आज औरंगजेब लिखे बोर्डों पर कालिख पोत दी गई। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों ने राजधानी दिल्ली के औरंगजेब लेन के साइन बोर्ड पर काला रंग लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम देश की सड़कों और किताबों से हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर जी ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ शहादत दी। क्रूर औरंगज़ेब भी उनकी धर्म आस्था को हिला नहीं पाया था। देश की राजधानी दिल्ली में उस औरंगज़ेब के नाम पर सड़क होना न देश को शोभा देती है और न देशवासियों को खुशी।
उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक हत्यारा था और इसीलिए हम सड़कों और किताबों पर उसके नाम का विरोध करते हैं। सिरसा ने कहा कि सड़कों पर उसका नाम देखकर हमारी भावनाएं आहत होती हैं।
जिस क्रूर शासक ने भारत के लाखों हिंदुओं पर अत्याचार कर उनका धर्म परिवर्तन किया; उस औरंगज़ेब के नाम पर मेरे देश में आज भी एक सड़क है— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 1, 2019
श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के शहीदी दिवस पर @narendramodi जी, @AmitShah जी और @ArvindKejriwal जी से इस सड़क का नाम बदलने की विनती
RT to support us pic.twitter.com/MeITBIVW44
Post A Comment:
0 comments: