नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के विज्ञापन विभाग की एक अजीब घटना सामने आई है। वहां इन दिनों बुरी आत्माओं के डेरा जमाने की अफवाह जोरों पर है। कर्मचारी इतनी दहशत में हैं कि दफ्तर तक नहीं आ रहे। कथित तौर पर बुरी आत्माओं को रोकने के लिए वहां गेट पर एक नोटिस तक चिपका दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह नोटिस डायरेक्टर के कहने पर ही लगाए गए हैं।
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ने इस नोटिस को ट्विटर पर पोस्ट किया है। साथ में उन्होंने लिखा है कि ये हैं केजरीवाल सरकार का विज्ञापन विभाग का ऑफिस झूठे विज्ञापनों और कानून को खुलेआम तोड़ने वाले इस विभाग में डर का माहौल हैं कार्यालय के गेट पर नोटिस लगा हैं - बुरी आत्माओं का प्रवेश निषिद्ध हैं कई कर्मचारी बीमार हैं, छुट्टी पर हैं और एक कर्मचारी की मृत्यु भी हो चुकी हैं
ये हैं केजरीवाल सरकार का विज्ञापन विभाग का ऑफिस— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 12, 2019
झूठे विज्ञापनों और कानून को खुलेआम तोड़ने वाले इस विभाग में डर का माहौल हैं
कार्यालय के गेट पर नोटिस लगा हैं - बुरी आत्माओं का प्रवेश निषिद्ध हैं
कई कर्मचारी बीमार हैं, छुट्टी पर हैं और एक कर्मचारी की मृत्यु भी हो चुकी हैं pic.twitter.com/J1kYSh5rC6
Post A Comment:
0 comments: