फरीदाबाद: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हाल में कहा था कि उनके पास रोजाना 600 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं जिनमे अधिकतर शिकायतें पुलिस के खिलाफ है। विज ने जब से गृह मंत्रालय संभाला है तब से हर किसी को उन पर ही भरोषा है और हर जिले के लोग उनके पास शिकायत लेकर जा रहे हैं। जो नहीं जा पा रहे हैं वो ट्विटर के माध्यम से उन तक शिकायत पहुंचा रहे हैं। कल शाम फरीदाबाद के तीन नंबर में रहने वाले भुवनेश कटारिया ने अपनी बहन से एक ट्वीट करवाया जिसमे लिखा गया है कि 123 days still no action no justiceFir registered on 13 Aug no arrest instead a false cross case registered against the victim
Please help @mlkhattar @anilvijminister @FBDPolice
इस मामले के बारे में बात करें तो लगभग चार महीने पहले ये मामला दर्ज किया गया था लेकिन एक भी आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। 379 बी सहित कई धाराएं लगीं थीं।
कटारिया का कहना है कि आरोपियों ने एक झूंठा मामला उन पर ही दर्ज करवा दिया है और उन पर जब से मामला दर्ज हुआ है पुलिस बार-बार उन्हें बुला रही है जबकि चार महीने पहले दर्ज उन लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वो खुलेआम घूम रहे हैं। देखें ये वीडियो123 days still no action no justice— jyoti duggal (@DuggalJy) December 14, 2019
Fir registered on 13 Aug no arrest instead a false cross case registered against the victim
Please help @mlkhattar @anilvijminister @FBDPolice pic.twitter.com/XrYLStuEGw
Post A Comment:
0 comments: