नई दिल्ली: कई राज्यों में कांग्रेस मजबूत हो रही है लेकिन केंद्र में कमजोर हो रही है तो कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं में कहीं न कहीं कमी जरूर है। नागरिकता क़ानून के खिलाफ आज कांग्रेस का सत्याग्रह है। राजघाट पर दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले सत्याग्रह में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भाव नहीं मिल रहा है। लोग कांग्रेस के इस कदम के खिलाफ हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है जिसके बाद लोग कांग्रेस को आइना दिखा रहे है। देखें
अच्छा एक और नौटंकी अगर संविधान की इतना डर होता तो तुम्हारे खानदान वाले चोरी नहीं करते और दंगा नहीं करवाते भड़काऊ भाषण नहीं देते तुम तो संविधान की बात ही मत करो सुप्रीम कोर्ट का कोई भी फैसला मानते नहीं हो तो संविधान तुम्हारे लिए नहीं है नौटंकी बंद करो— 🇮🇳Vinod Chaudhary🕉️🚩 (@VinodCh50011763) December 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: