Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सूर्यग्रहण के समय मोदी के चश्मे पर तंज कस घिरी कांग्रेस 

Congress-Narendra-Modi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली:  कांग्रेस हाईकमान के  कुछ कारनामों से कांग्रेस की आये दिन फजीहत होती रहती है। आज सूर्यग्रहण के समय पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि  कई भारतीयों की तरह, मैं भी सूर्य ग्रहण के लिए उत्साहित था।  दुर्भाग्य से, सूरज बादल में छिप गया था, जिससे मैं देख नहीं सका।  मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक को लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा।  विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक खास चश्मा लगा रखा था। इस चश्मे को देखने के बाद टुकड़े गैंग के समर्थक सवाल उठाने लगे जिसके तुरंत बाद कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर इस तस्वीर को पोस्ट किया जिसमे लिखा गया कि Modi So Cool While The Country Burns, He Chills
टुकड़े गैंग वालों ने शुरुआत की जिसके कई लोग चश्मे की कीमत डेढ़ लाख बताने लगे। इसके बाद जब कांग्रेस का ट्वीट आया तब लोग कांग्रेस पर बरस पड़े। राहुल महाजन ने लिखा कि 13 साल CM की और 6 साल PM की तनख़्वाह ले चुके प्रधानमंत्री से पूछा जा रहा है कि चश्मा कहाँ से आया। सवाल तो ये भी उठता है कि बचपन से बेरोजगार राहुल गांधी अपना खर्चा कैसे चलाते हैं और उनकी आय का श्रोत क्या है? चश्मे पर नाराजगी क्यूँ? कोई नैशनल हेरल्ड के फंड से थोड़े आया है। लोग जवाहर लाल नेहरू सहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कई तस्वीरें पोस्ट कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं देश को हिंसा आगजनी, उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद की चपेट में धकेलने वाली कांग्रेस पार्टी देश विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के बारे में अंट संट टिप्पणी कर अपना भविष्य और अधिक अंधकारमय बना रही है पप्पू पार्टी बनती जा रही है।।
— Radhey Shyam Bansal (हिंदू राष्ट्रवादी) (@radheydpl) December 26, 2019

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: