नई दिल्ली: नागरिकता क़ानून के खिलाफ लोगों को भड़काकर हिंसा करवाने के आरोप में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इन तीनों नेताओं पर संशोधित नागरिकता कानूनको लेकर कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। CJM कोर्ट ने शिकायत स्वीकार कर ली है और सुनवाई के लिए 24 जनवरी 2020 की तारीख मुकर्रर की है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में प्रदीप गुप्ता नाम के वकील ने सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में इन तीनों के अलावा एनडीटीवी के रवीश कुमार का नाम भी शामिल है।
प्रदीप गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, ओवैसी और रवीश कुमार ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर लोगों के बीच भड़काऊ बातें फैलाई और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया।
जो प्रदर्शन कर रहे है उनको भी पता है ये तींनो, बिल का विरोध कम और अपनी राजनीती और लोगो को भडकाने का काम कर रहे है ..— swapnil choudhari (@swapnIIIIL1) December 24, 2019
Post A Comment:
0 comments: