बल्लभगढ़ः एसोसिएशन ऑफ़ किकबॉक्सिंग हरियाणा के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र के लाडवा में आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय किकबॉक्सिंग चैम्पियशिप 2019 में बल्लभगढ़ के रहने वाले चिन्मय गोयल ने सिल्वर मैडल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया।
किक बाक्सिंग एसोसिएशन आँफ फरीदाबाद के महासचिव राम भंडारी ने बताया कि 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र के लाडवा में तीन दिवसीय स्टेट किकबॉक्सिंग का आयोजन हुआ। जिसमें 8 से 10 वर्ष के सब जूनियर वर्ग में बल्लभगढ़ निवासी चिन्मय गोयल ने सिल्वर मैडल पर पंच लगाया। रावल किड्स पैराडाइज स्कूल के फोर्थ स्टेंडर्ड में पढने वाले चिन्मय गोयल की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन व अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने गोयल परिवार को बधाई दी। कोच आमिर खान ने बताया कि जल्द ही आयोजित होने वाली नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए चिन्यमय गोयल को तैयारी कराई जा रही है।
इससे पहले चिन्मय गोयल दो बार जिला स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल, जिला स्तरीय वूशू प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मैडल व एक बार सिल्वर मैडल हासिल कर चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: