नई दिल्ली: कुछ वर्षों से लगातार सस्ती हो रही मोबाइल काल दर अब अचानक काफी मंहगी होने वाली है और इसी हफ्ते से कई मोबाइल कम्पनियाँ काल दर बढ़ाने वाली हैं। . एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद अब मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। जियो 6 दिसंबर से मोबाइल टैरिफ 40 फीसदी तक बढ़ा देगी जबकि एयरटेल, वोडाफोन भी जल्द अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी करने वाले हैं। इस बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा को घेरते हुए लिखा है कि BJP पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई। भाजपा ने BSNL, MTNL को कमजोर किया और बाकी कम्पनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला। भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है।
BJP पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी।— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 2, 2019
अब इसकी भी हवा निकल गई। भाजपा ने BSNL, MTNL को कमजोर किया और बाकी कम्पनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला।
भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है। pic.twitter.com/pbDdPyuWvC
Post A Comment:
0 comments: