नई दिल्ली: साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्ज्नार का काम काज करने का तरीका और से काफी अलग है। सोशल मीडिया पर वो नायक बने हुए हैं। 10 दिन के अंदर ही उनकी अगुआई में गैंगरेप के सभी आरोपियों को ऊपर पहुंचा दिया गया। आपको बता दें कि साल 2008 में वारंगल में एक लड़की पर ऐसिड अटैक हुआ था। हमले के तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने इसी तरह एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। संयोग है कि उस वक्त वारंगल के पुलिस कप्तान (एसपी) वीसी सज्जनार ही थे, जो इस वक्त साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर हैं।
2008: Warangal Acid attack perpetrators killed in an #Encounter— Khan Adnan 🇮🇳🇮🇳 (@MODIfiedkhan) December 6, 2019
2019: Hyderabad #DishaCase perpetrators killed in an #Encounter
Name: VC Sajjanar
Job: Delivering Justice, one bullet at a time. pic.twitter.com/eKxvlyxcSs
Post A Comment:
0 comments: