नई दिल्ली: लगभग 10 पहले तेलांगना के हैदराबाद में महिला डाक्टर से हैवानियत हुई जिसके बाद उसे जला दिया गया। उस दिन से कल तक हैदराबाद पुलिस पर तमाम सवाल उठाये जा रहे थे लेकिन पुलिस ने अब सभी सवालों का जबाब दे दिया है। आरोपियों को ऊपर पहुंचा दिया है। एक ही झटके में उनका काम तमाम हो गया है। अब पीड़िता के परिजनों को कोर्ट कच+हरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कल शाम तक देश के लोग सड़कों पर उतर रहे थे और आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे थे लेकिन अब हैदराबाद के आरोपियों को सजा मिल चुकी है।
आज सुबह दिन की शुरुआत एक शुभ समाचार के साथ हुई।भगवान उनकी आत्मा को शांति ....कभी ना दे ।
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) December 6, 2019
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार 130 करोड़ देश वासियों के हीरो बने हैं। उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। 10 दिनों तक लोग उनके कामकाज पर सवाल उठा रहे थे लेकिन उन्होंने अब सबको चुप करा दिया है। अब लोग उन्हें और उनकी पुलिस टीम को सलाम ठोंक रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप पर हैदराबाद पुलिस के ही चर्चे हो रहे हैं। देश में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस के गैंगरेप के सभी आरोपियों को मात्र 10 दिन में निपटा दिया।
सलाम साहेब जय हो— Amol Jadhav (@AmolJad50320783) December 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: